जमशेदपुर : उत्कल समाज इंटर कॉलेज, गोलमुरी, जमशेदपुर के तत्वधान में 11वीं कक्षा में दाखिला लिए नई विद्यार्थियों के बीच एक बैठक के माध्यम से शिष्टाचार वार्तालाप की आयोजन की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से 11वीं में दाखिला लिए सभी विद्यार्थी उनके अभिभावक कॉलेज के प्राचार्य उत्कल समाज के पदाधिकारी गण एवं समाज के बुद्धिजीवी वर्ग आपस में एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में कैसे बच्चों की आगामी भविष्य उज्जवल हो इन विषयों पर परिचर्चा हेतु मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान प्रशांत कुमार दास (सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) जी के द्वारा विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के माध्यम से भाषा, संस्कार, सभ्यता किस प्रकार अच्छी हो जिसमें मुख्य रूप से कॉलेज के अध्यापक एवं विद्यार्थी के अभिभावक आपस में अच्छी तालमेल के द्वारा बच्चों का भविष्य उज्जवल के दिशा में विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही अपने अनुभव के आधार पर विद्यार्थियों के बीच वाणिज्य विषयों पर गहराई से चर्चा किए। आने वाले दिनों में समय-समय पर प्रशांत कुमार दास बच्चों को कॉमर्स सब्जेक्ट की पढ़ाई में अपनी लंबी अनुभव को साझा करने की सहमति दिए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान आर्त त्राण दास जिन्होंने अंक गणित में अपनी मास्टर डिग्री का अनुभव को बच्चों के बीच साझा किए। इस शिष्टाचार भेंट वार्ता कार्यक्रम में समाज के महासचिव प्रदीप कुमार जेना, वरीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार सामंत, सचिव शैलेंद्र प्रसाद लेंका, उत्कल समाज इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन रानी, अध्यापक भुवनेश्वर राय, सत्यजीत दास, त्रिलोचन गोप, आर नंदा, पिंकी बरियार, ए के सिन्हा, डी एन यादव, पूजा पांडे, कनक महापात्र, एस कौर, रोमा आदि उपस्थित रहे।
परिचर्चा की मुख्य विषय.. कॉलेज परिसर में स्वच्छ वातावरण, अनुशासन, शिष्टाचार बनाए रखना। एवं किसी भी परिस्थिति में बाहरी लोगों को कॉलेज में प्रवेश कराना अथवा कॉलेज की संपत्ति को नष्ट ना होने देना यह जिम्मेवारी बच्चों एवं उनके अभिभावकों से ली गई। बच्चे अपनी उज्जवल भविष्य हेतु कॉलेज परिसर के भीतर किस प्रकार अच्छी शिक्षा प्राप्त करेंगे इसकी विस्तृत जानकारी बच्चों के बीच साझा की गई।