जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में मानगो क्षेत्र के लोग झारखंड राज्य के स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता के कदमा आवास कार्यालय पर पहुंच कर रोड और नाली बनाने के लिए ज्ञापन सोपा गया। अंसार खान ने मंत्री श्री बन्ना गुप्ता को बताया जवाहर नगर रोड नंबर 11 मदरसा अनवारुल कुरान के जस्ट बगल में कच्ची नाली है जिसमें हमेशा नाली जाम हो जाती है नाली की बदबू पूरे मदरसे और घरों में फैल जाती है। जिससे हमेशा बच्चों और बुजुर्गों में बीमारी का डर लगा रहता है।
कच्ची नाली की लंबाई 300 फिट चौड़ाई 3 फिट है और 300 फीट रोड भी बनाना जरूरी है जिससे लोगों को आने-जाने में कोई परेशानी ना हो। दूसरी और जवाहर नगर रोड नंबर 14 आफरीन टावर के पीछे अभी तक कोई नाली नहीं बना है जिससे पानी रोड पर आ जाता है और अक्सर बस्ती में पानी को लेकर झगड़ा होता रहता है और कई बार थाने में कैस भी हो गया है जिसकी लंबाई नाली बनाने के लिए 600 फिट है। मंत्री बन्ना गुप्ता ने बस्ती वासियों को आश्वासन दिया है जल्द से जल्द रोड और नाली को बनाने का काम किया जाएग। ज्ञापन सौंपने में अंसार खान के साथ बस्ती से मौलाना जमील अख्तर, मिनहाज अहमद, मोहम्मद तैयब, वाकिफ आलम, भट्टमोहम्मद शमशाद, फैजुल हसन, मौलाना अब्दुल मलिक, मोहम्मद नौशाद, फैयाज अहमद, मोहम्मद पप्पू, आदिल खान, मोहम्मद वसीम आलम, मोहम्मद शकील मास्टर मोहम्मद मिसबाहउल इस्लाम, मोहम्मद अली आदि शामिल हुए।