Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के अवसर पर बिरसा युवा मंच द्वारा सेवानिवृत आईपीएस राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में कदमा एवं सोनारी के विभिन्न बस्तियों में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. मौके पर संस्था के मदन सिंह, बविंदर सिंह कलसी, दीपक सिंह, विश्वजीत सिंह, भोला जायसवाल, अनुज चौधरी, जगतार सिंह नागी, राहुल भट्टाचार्य, यशवीर सिंह, अरूण कुमार, सौरव जेना, आकाश कुमार, युवराज सिंह, देभायन ससमल, सौमित्र तिवारी, विक्रम महतो, राजू दास, गोलू एवं अन्य लोग शामिल थे।
जमशेदपुर : महामना मालवीय एवं कविवर अटल जयंती के अवसर पर सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन द्वारा “स्वदेश स्मृति साहित्य सेवी सम्मान” सह सांस्कृतिक संध्या / लिट्टी भोज के अवसर पर इस वर्ष नगर के २ साहित्य सेवियों बलविन्दर सिंह तथा माधवी उपाध्याय को ” स्वदेश स्मृति साहित्य सेवी सम्मान -२०२३” प्रदान किया गया. जिसके अन्तर्गत इन्हें अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ, श्रीफल, सम्मान पत्र , स्मृति चिन्ह एवं ११०००/- (ग्यारह हजार) की नगद राशि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र मुनका एवं संचालन मानद महासचिव प्रसेनजित तिवारी ने की. जबकि स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन…
जमशेदपुर : मानगो कुंवर बस्ती के चाणक्यपुरी के रहने वाले आनंद कुमार द्विवेदी का मोबाइल फोन मानगो बाजार में उनके जेब से अपराधियों ने निकाल लिया था मामला उस समय का है जब आनंद द्विवेदी अपने निजी कार्य से मानगो बाजार घरेलू सामान लेने गए थे जब वह घर लौटे तो देखा की जेब में मोबाइल नहीं है इसकी सूचना देने में थाना जा ही रहे थे इसी बीच भाजपा नेता विकास सिंह ने उनसे संपर्क कर फोन मिल जाने की बात कही. दोपहर लगभग 3:00 बजे भाजपा नेता विकास सिंह को उलीडीह के रहने वाले तरुण रावत ने फोन…
● धरती पुत्र शहीद निर्मल महतो की जयंती पर माल्यार्पण करने नही आए सीएम, जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा- शहीदों का अपमान करना सीएम हेमंत सोरेन की पुरानी आदत। जमशेदपुर। झारखंड राज्य के जनक, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी एवं झारखंड आंदोलन के अग्रणीय नायक, शहीद निर्मल महतो के जयंती के अवसर पर सोमवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से आयोजित एकदिवसीय शांतिपूर्ण सामूहिक उपवास कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की शुरुआत कदमा स्थित रंकिणी माता मंदिर में पूजा अर्चना…
जमशेदपुर। भाजपा जमशेदपुर महानगर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती के अवसर पर बिस्टुपुर स्थित चैंबर भवन में संगोष्ठी का आयोजन करते हुए सुशासन दिवस मनाया गया। जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में चंदनकियारी के विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, सांसद विद्युत वरण महतो, प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा व अन्य वरीय नेतागण मुख्यरूप से शामिल हुए। संगोष्ठी का विधिवत शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के छविचित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर नमन करने के उपरांत हुई। इस दौरान उपस्थितजनों ने उन्हें स्मरण…
https://youtu.be/m8R9yJNqB_M जमशेदपुर : मानगो एनएच 33 स्थित वसुन्धरा एस्टेट में श्री शिव महापुराण कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ सोमवार को कलश (शोभा) यात्रा एवं व्यास पूजन महत्व से हुआ. वृन्दावन से पधारे स्वामी वृजनंदन शास्त्री महाराज द्धारा श्री गणेश पूजन, मातृका पूजन, नवगृह पूजन, कलश स्थापना आदि धार्मिक अनुष्ठान की विधिवत् रूप से पूजा अर्चना कराने के बाद शोभा यात्रा आगे बढ़ी और एनएच 33 स्थित राधा-कृष्ण के मंदिर तक गयी। https://youtu.be/m8R9yJNqB_M मंदिर में पुनः व्यास एवं राधा-कृष्ण की पूजा करके शोभा यात्रा वापस वसुन्धरा स्टेट कथा स्थल पर आकर संपन्न हुई. इस धार्मिक मौके पर वृजनंदन शास्त्री ने…
जमशेदपुर : शहीद निर्मल महतो की जयंती पर आज़ाद समाज पार्टी ने प्रदेश कार्यालय जमशेदपुर में झारखंड निर्माता शहीद निर्मल महतो को पुष्पांजलि दे कर उनके बलिदान को पार्टी कार्यकर्ताओं ने याद किया, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने कहा कि शाहिद निर्मल महतो के बलिदान से झारखण्ड बना है उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। हरियाणा से आए राजनीतिक विशेषज्ञ एवं आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय नेता सरदार मनोज सिंह दुहन ने कहा कि शहीद निर्मल महतो को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम उनके सपनों का झारखंड बनाएंगे, जहाँ यहाँ के आदिवासी, दलित, पिछड़े,…
आलोक शर्मा की रिपोर्ट https://youtu.be/oiqI6JOMqY4?si=hrkf7geAGZOdRFOe जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में छापामारी की गई, यह छापामारी जिला प्रशासन की तरफ से की गई, छापामारी अभियान का नेतृत्व डीसी मंजूनाथ भजन्त्री कर रहे थे. उनके साथ एसडीओ, डीडीसी, सीओ भी छापामारी के दौरान मौजूद थे। छापामारी में शामिल अधिकारी और कर्मचारी सभी वार्ड का जायजा लिए. वार्ड में तलाशी ली गई. मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से यह रूटीन छापामारी है। गौरतलब है कि शिकायत है कि घाघीडीह जेल में बंद कैदी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. इसी को लेकर यह छापामारी चल रही है. पहले भी…
जमशेदपुर : झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता व झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष शहीद निर्मल महतो की 73वीं जयंती सोमवार को मनाई गई. इस दौरान कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस में रविवार को शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि देने के लिए झामुमो कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी. सभी ने शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर नमन किया. इसमें झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन, विधायक सह जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन, विधायक संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, सविता महतो, मोहन कर्माकर, झारखंड…
जमशेदपुर : गोविंदपुर भोला बगान रोड नंबर 2 की नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया. घटना की सूचना मिलने पर परिवार के लोग जब आरोपी के घर पर पहुंचे तब आरोपियों ने उनपर रॉड से हमला कर घायल कर दिया. मामला थाने तक पहुंचा हुआ है। रात के 2 बजे किया गया अपहरण….. भुक्तभोगी संजय कुमार सिंह का कहना है कि उनकी बेटी का अपहरण गोविंदपुर के सामुदायिक विकास मैदान डबल स्टोरी का जय मिश्रा ने किया है. वह रात के 2 बजे घर पर आया था और बहला- फुसलाकर बेटी को लेकर चला गया. घटना के समय माता-पिता…