बिहार : भोजपुर जिले के बिहियां थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा एनकाउंटर हुआ। यह एनकाउंटर चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े अपराधियों के साथ हुई। अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस और STF की संयुक्त टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस एनकाउंटर में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक आरोपी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदन मिश्रा हत्याकांड से जुड़े तीन अपराधी बिहियां क्षेत्र में कटिया रोड के पास मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर STF और बिहियां पुलिस ने इलाके में छापेमारी की। पुलिस ने जब आरोपियों को सरेंडर करने को कहा, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
मुठभेड़ में घायल दो अपराधियों की पहचान बलवंत कुमार सिंह और रवि रंजन कुमार के रूप में हुई है। वहीं तीसरे आरोपी अभिषेक कुमार को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया। बलवंत बक्सर जिले के लिलाधरपुर गांव का रहने वाला है, रवि रंजन भोजपुर के चकड़ही गांव का, और अभिषेक परसिया गांव, चक्की थाना क्षेत्र का निवासी है।
पुलिस ने मौके से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, दो मैगजीन और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बलवंत चंदन मिश्रा हत्याकांड का नामजद आरोपी है। मृतक के पिता ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। 17 जुलाई को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती गैंगस्टर चंदन मिश्रा की अस्पताल के कमरे में ही पांच शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस हत्याकांड के पीछे शेरू गैंग का नाम सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक मेन शूटर तौसीफ समेत चार आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। घटना के बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। भोजपुर SP राज ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही पूरे गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा।
