जमशेदपुर : जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला प्रवक्ता आकाश शाह ने प्रेस वक्तव्य जारी कर जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों में हेलमेट चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा आम जनता के साथ की जा रही बर्बरता और अमानवीय व्यवहार की कड़ी निंदा की है. श्री शाह ने कहा कि पिछले कई दिनों से जमशेदपुर के विभिन्न स्थानों से ऐसी खबरें आ रही है कि सड़कों पर हेलमेट चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा लोगों को रोक कर उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है और अपराधियों की भांति उनसे बर्ताव किया जा रहा है।
हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने वालों को भी रोककर वाहन के सभी अपडेटेड कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर उनसे बदसलुखी की जा रही है. जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर, मानगो चौक, बिष्टुपुर – आदित्यपुर ब्रिज सहित अन्य स्थानों पर पुलिस द्वारा पब्लिक के साथ बर्बरता की गई जिसमें एक महिला जख्मी भी हो गई. पर्व-त्योहारों में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग में कोई रियायत नही दि जा रही है. आपातकालीन कार्य से निकलने वालो लोगों की भी वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा रोक कर प्रताड़ित किया जा रहा है।
सड़कों पर दुर्घटना रोकने के लिए प्रशासन की यह मुहिम उल्टे दुर्घटना का मुख्य कारण बन रही है. कई बार लोग चेकिंग से बचने के लिए वाहन से डिसबैलेंस होकर एक्सीडेंट का शिकार हो रहे है. ऐसे में पब्लिक का पुलिस के प्रति नकारत्मक भाव उत्पन्न हो रहा है. श्री शाह ने जिला के एसपी से मांग की वे इस विषय को संज्ञान में लेकर पुलिस पब्लिक फ्रेंडली रिलेशन स्थापित करने की पहल करे और सड़कों पर वाहन जांच की कठोर प्रक्रिया में आव्यशक बदलाव लाने का कार्य करे।