JAMSHEDPUR : सामाजिक संस्था नमन द्वारा रविवार को शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस के अवसर पर 10वीं अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा का भव्य आयोजन किया गया. यात्रा का शुभारंभ भारत माता व भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की तस्वीरों पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलन कर एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान से किया गया. यह यात्रा भालूबासा, साकची गोलचक्कर कालीमाटी रोड, हावड़ा ब्रिज, आरडी टाटा गोलचक्कर और गोलमुरी होते हुए 6.30 किलोमीटर की दूरी तय कर पुनः एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान पहुंची.
यात्रा में लोग राष्ट्रीय ध्वज के साथ राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगे नजर आए. यात्रा को रवाना विधायक सरयू राय जी ने किया. इनके साथ संजीव चौधरी , इंद्रजीत सिंह , रामाश्रय प्रसाद, चंद्रगुप्त सिंह, विजय खां, सरदार शैलेंद्र सिंह, भगवान सिंह, रघुनाथ पांडेय, राकेश्वर पांडेय आदि शामिल थे.
जानें किसने क्या कहा
इस अवसर पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने कहा कि स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले सभी बलिदानियों के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए. नमन संस्था द्वारा आयोजित यह अखंड तिरंगा यात्रा हमारे गौरवशाली इतिहास को याद करने और देशभक्ति की भावना को सशक्त करने का एक उत्तम प्रयास है. विधायक व पूर्व मंत्री सरयू राय काफ़ी भावुक दिखे. उन्होंने नमन के कार्यों का मुक्तकंठ से सराहा . उन्होंने कहा नमन युवाओ को बलिदानियों के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है , ऐसे कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणा. यात्रा में उपस्थित सांसद विद्युत महतो ने कहा की यह तिरंगा यात्रा देशभक्ति का अलख जगा रही है. वह इस राष्ट्र के अखंडता और समरसता की मिसाल है. नमन के इस पुनीत प्रयासों को नमन .
नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं गया, बल्कि उसने स्वतंत्र भारत की नींव रखी. यह यात्रा न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देने का माध्यम है, बल्कि युवाओं को उनके विचारों से जोड़ने का भी प्रयास है. जब हम हाथों में तिरंगा लेकर चलते हैं, तो यह सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि देश के प्रति हमारी निष्ठा और कर्तव्य की भावना का प्रतीक बन जाती है.