जमशेदपुर: ब्रह्मर्षि समाज ने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह को समर्थन देने का ऐलान किया है. समाज ने अपने सभी लोगों से अपील की है कि 13 नवंबर को होने वाले मतदान में गैस चूल्हा छाप पर वह वोट करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों से भी उनके पक्ष में वोट करने की अपील करें. केबल टाउन के CA क्लब में ब्रह्मर्षि समाज की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. संयोजक श्री रामरेखा सिंहजी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि विधानसभा चुनाव में समाज की सक्रिय भागीदारी हमेशा से रही है लेकिन बावजूद इसके सभी राजनीतिक दलों ने समाज को उपेक्षित ही किया है।
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के चयन को लेकर रखे गए एक प्रस्ताव पर भी यह सहमति बनी कि भाजपा से इस मामले में गलती हुई है, क्योंकि परिवारवाद के खिलाफ भाजपा ने हमेशा मुखर रहते हुए इसका विरोध किया है और चुनावों में इसे मुद्दा भी बनाया है लेकिन आज भाजपा खुद ही परिवारवाद पर उतारू है और इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है जमशेदपुर पूर्वी में ऐसे उम्मीदवार को उतारना, जिसका कोई राजनीतिक जीवन या काम का कोई अनुभव नहीं होते हुए केवल पूर्व मुख्यमंत्री की बहू होने के कारण टिकट दे दिया गया।
समाज के लोगों ने कहा कि वर्षों से समाज का वोट भाजपा को ही मिलता रहा है परन्तु इस बार ब्रह्मर्षि समाज निर्दलीय प्रत्याशी शिवशंकर सिंह जी के समर्थन में है, समाज उनके साथ हर प्रकार से तटस्थ रहेगा. बैठक में केवन टाऊन, गाढ़ाबासा, माहलबेड़ा, बजरंग नगर, डीए पलैट नामदा बस्ती, आनंद नगर, कैलाश नगर, टेल्को, एग्रिको के सदस्य उपस्थित रहे.बैठक में मुख्य रूप से सत्येन्द्र सिंह, संजय सिंह, राजीव सिंह, मन्नूलाही, सतीश खिंड, मनोज सिंह, विनय जिंद, राजेश व अन्य उपस्थित थे।