जमशेदपुर : ऑल इंडिया लॉयर्स कौंसिल, झारखण्ड के प्रदेश सचिव गुड्डू हैदर ने जमशेदपुर में हो रहे ट्रैफिक चेकिंग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जिस तरह से ट्रैफिक चेकिंग में पुलिस मुस्तैदी दिखा रही है. यही मुस्तैदी अगर शहर में अपराध रोकने में दिखाती तो कोई अपराध जल्दी नहीं होता. शहर में जगह जगह ट्रैफिक जाम नहीं होता।शहर के लोग परेशान हैं ट्रैफिक चेकिंग से।ये लोग छुपकर लोगों को पकड़ते हैं,कहीं कहीं पर तो ये एकांत जगह पर रहते है जहां पर ट्रैफिक चेकिंग की आधी कमाई इनके पॉकेट में जाती है।साकची पोस्ट ऑफिस के सामने वाले रोड में जहाँ सब्जी बिकता है अक्सर लोग सब्जी लेने के लिये साकची गोलचक्कर से सब्जी लेने के लिए बाइक से घुस जाते है तभी इन्हें मौका मिल जाता है और ये वन वे रोड बोलकर लोगों से फाइन काटने लगते हैं।साकची जे एन ए सी के बगल से बिस्टुपुर जाने के लिए बाइक से घुसते हैं तो ये यमदूत बनकर बाइक रोक लेते हैं और सभी पेपर चेक करते हैं,कही ना कही से फॉल्ट मिलते ही ये फाइन का मोटी रकम बताते हैं लोग बचने के लिए कुछ सौ रुपया देकर निकलते हैं।सिर्फ बाइक का ही चेकिंग क्यों करना है,सभी गाड़ियों की चेकिंग करे पुलिस. टेल्को में एक्सीडेंट में घायल महिला को छोड़कर भागना पुलिस का अमानवीय चेहरा का अहसास कराती है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.