जमशेदपुर : श्री श्री शीतला माता मंदिर साकची प्रांगण में होलिका दहन के दिन श्री श्री शीतला माता मंदिर दुर्गा पूजा समिती एवम रामनवमी महोत्सव महंत बलदेवदास अखाड़ा के लाइसेंसी एवम सचिव राजू बाजपेई एवम मंदिर के पुरोहित पप्पू बाजपेई, बबलू बाजपेई के द्वारा होली मिलन का आयोजन किया गया. जिसमे शीतला मंदिर के नई कमेटी के अध्यक्ष एवम बलदेव दास अखाड़ा के संरक्षक नट्टू झा, बी.डी.गोपाल कृष्ण सचिव, जिमी भास्कर, आशुतोष सिंह, पूर्व डीआईजी भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह, सूर्यकांत झा, नांदजी सिंह, भूपेंद्र सिंह, अनीशा सिन्हा एवम अखाड़ा समिती के सभी लोग मौजूद थे. युवा कीर्तन्यास के द्वारा कीर्तन के पश्चात फाग गाया गया और 11 बजकर 38 मिनट में होलिका दहन किया गया।
Advertisements