रोहतास : बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी कानून के बावजूद शराब के सेवन और तस्करी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला रोहतास जिले के अगरेर थाना क्षेत्र के मोकर से सामने आया है, जहां एक शादी समारोह उस समय विवाद का केंद्र बन गया जब शराब के नशे में धुत दूल्हा और उसका दोस्त पुलिस द्वारा मंडप से गिरफ्तार कर लिए गए।
दूल्हे की कार से मिली शराब की बोतल, पुलिस ने मौके पर की कार्रवाई
गया जिले के मुस्तफाबाद से बारात लेकर पहुंचे दूल्हा अभिषेक पांडे और उसका साथी ज्ञान शंकर शादी के लिए मोकर के एक मैरिज हॉल पहुंचे थे। शादी की रस्में शुरू ही हुई थीं कि स्थानीय लोगों द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने दूल्हे की कार की तलाशी ली, जिसमें से शराब की भरी हुई बोतल बरामद की गई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों ने शराब का सेवन किया हुआ था।
शराब पीकर मंडप पहुंचा दूल्हा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्थानीय पुलिस अधिकारी एसडीपीओ कुमार वैभव के अनुसार, “गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि दूल्हा और उसका दोस्त शराब के नशे में हैं। कार से शराब की बोतल भी बरामद की गई, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मंडप में पहुंची दूल्हे की कथित प्रेमिका, दुल्हन ने किया शादी से इनकार
घटना को और सनसनीखेज बना दिया दूल्हे की एक कथित प्रेमिका की उपस्थिति ने, जो मंडप में पहुंचकर हंगामा करने लगी। उसने खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताते हुए आरोप लगाए, जिसके बाद विवाह स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। इस पूरे घटनाक्रम से आहत दुल्हन ने तत्काल शादी से इनकार कर दिया।
शादी रुकी, दूल्हा और उसका दोस्त जेल भेजे गए
पुलिस ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए दूल्हा और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया और थाने ले गई। दोनों के खिलाफ बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, पुलिस ने दूल्हे की कार भी जब्त कर ली है।
बिहार में शराबबंदी कानून और इसका प्रभाव
बिहार सरकार ने अप्रैल 2016 में राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू किया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस निर्णय को सामाजिक सुधार और महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऐतिहासिक कदम बताया गया था। कानून के तहत शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण और परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध है। इस कानून का उल्लंघन करने पर सख्त सजा का प्रावधान है।
दुल्हन की बहादुरी की हो रही सराहना
घटना के बाद स्थानीय लोग और समाज के विभिन्न वर्ग दुल्हन की हिम्मत की प्रशंसा कर रहे हैं, जिसने सामाजिक दबाव के बावजूद गलत के खिलाफ आवाज उठाई और शराबी दूल्हे से विवाह करने से इनकार कर दिया।
