ईम्फाल : मणिपुर में उग्रवादियाें के हमलाें में लगातार बढ़ाेत्तरी हाे रही है। इस क्रम में शुक्रवार काे पूर्व मुख्यमंत्री मैरेम्बम कोइरेंग के ट्रोंगलाओबी इलाके में स्थित घर पर शुक्रवार को दोपहर 3 बजे कुकी उग्रवादियों ने रॉकेट बम से हमला किया। इसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि 5 से अधिक लोग घायल हो गए।
पुलिस की ओर से बताया गया कि हमला कांग्रेस नेता मैरेम्बम कोइरेंग के घर पर हुआ है जाे राज्य के पहले मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वे 1963 से 1967, 1967 में 200 दिन और 1968 में 3 बार मणिपुर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उनका निधन 27 दिसंबर 1994 को हो चुका है। घर पर उनके रिश्तेदार व अन्य कर्मी रहते थे।
चार किलाेमीटर दूर पहाड़ी से किया गया हमला
पुलिस की ओर से बताया गया कि यह हमाल कुकी उग्रवादियों ने 4 किलोमीटर पहाड़ी से मोइरांग में रॉकेट बम से किया। इसके विस्फाेट हाेते हुए अफरातफरी मच गयी। जिस बुजुर्ग की जान गई, वो धार्मिक कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे। यह इलाका बिष्णुपुर जिले में पड़ता है। जाे मोइरांग से 4 किमी दूर है। इस हमले में 2 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थीं। मोइरांग में पहली बार बंदूक-बम से हमला हुआ है। वहीं इस हमले के बाद एक बार फिर से राज्य में हिंसा भड़के की संभवना जतायी जा रही है इससे लाेग डरे हुए हैं।
Manipur Militant attacks : राज्य में लगातार हाे रहे हमले
हाल के दिनाें में मणिपुर में उग्रवादी हमलाें में बढ़ाेत्तरी हुई है। पिछले साल मार्च में शुरू हुई हिंसा के बाद पहली बार ड्रोन हमला भी हुआ। इसके साथ ही 3 सितंबर को इंफाल जिले के सेजम चिरांग गांव में उग्रवादियों ने ड्रोन अटैक किया था, जिसमें एक महिला समेत 3 लोग घायल हुए थे। जबकि 1 सितंबर को कोत्रुक गांव में भी ड्रोन से हमला किया गया था, जिसमें 2 लोगों की मौत और 9 घायल हुए थे। इसका वीडियाे वायरल भी हुअा था।
Manipur Militant attacks : म्यांमार से मिल रहा सपाेर्ट
वहीं उग्रवादियाें ने हाल के दिनाें में जिस प्रकार से हमलाें के लिए नए टेक्नाेलाॅजि का प्रयाेग किया है। इससे ऐसी आशंका है व्यक्त की जा रही है कि कुकी उग्रवादियों को ड्रोन वॉरफेयर के लिए म्यांमार से टेक्निकल सपोर्ट और ट्रेनिंग मिल रही है। मणिपुर सरकार ने इन ड्रोन अटैक की जांच करने के लिए हाईलेवल कमेटी का गठन किया है। सरकार इसके सभी पहलुअाें काे ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। साथ ही सेना की भी मदत ली जा रही है।