तमिलनाडु। डिंडीगुल में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आग लगने के कारण 6 लोगों की मौत हो गई. हादसा गुरुवार रात को हुआ. बताया जा रहा है कि जिस समय अस्पताल में आग लगी, उस समय वहां कई मरीजों का इलाज चल रहा था. आनन-फानन में उन्हें वहां से निकालकर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया. जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के बाद 29 मरीजों को सरकारी अस्पताल के साथ-साथ पास के दूसरे निजी अस्पातल पहुंचाया गया. हादसे के बाद रेस्क्यू का काम तेजी से चलाया जा रहा है. आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि, अभी बिल्डिंग के अंदर जाकर कर्मचारी-अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि एक भी शख्स अंदर न फंसा हो. शुरुआती जानकारी के मुताबिक अब तक आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
#WATCH | Tamil Nadu: A huge fire broke out at a private hospital in Dindigul, fire fighting operations underway. pic.twitter.com/FnjEG91ca6
— ANI (@ANI) December 12, 2024
बताया जा रहा है कि हादसा गुरुवार रात करीब 10 बजे हुआ. जानकारी मिलते ही अग्निशमन और बचान दल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. थोड़ी देर में कलेक्टर और दूसरे सीनियर अधिकारी भी आ गए. अग्निशमन और बचाव दल के कर्मचारी ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक बचाव अभियान पूरा होने के करीब है, लेकिन अधिकारियों सहित बचाव दल के कर्मचारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति छूट जाए।