एक्सीडेंट के मामले को रफा-दफा करने के एवज में मांगे 15 हजार रुपए, 4 हजार पहले ले चुका था..
कोटकासिम/ मुकेश शर्मा ।एसीबी की टीम ने 15 हजार रुपए की रिश्वत के मामले में। एक एएसआई रघुवीर मीणा को रंगे हाथों पकड़ा है। मामला कोटाकासिम थाने का है। जहां भिवाड़ी एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए थाने के ASI रघुवीर मीणा को 15000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है। एएसआई ने यह राशि परिवादी से कार एक्सीडेंट के मामले को रफादफा करने के एवज में मांगी थी। इससे पहले एएसआई इस मामले में परिवादी से 4 हजार रुपए ले चुका था।एसीबी के एडिशनल एसपी परमेश्वर लाल यादव ने बताया कि उनके नेतृत्व में की गई कार्रवाई में कोटकासिम थाने के एएसआई रघुवीर मीणा को 15000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एएसआई ने परिवादी से एक गाड़ी के एक्सीडेंट के मामले को रफादफा करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी, परिवादी ने सीकर इकाई को इस मामले की शिकायत की थी, सीकर इकाई ने जयपुर मुखालय को पूरे मामले को भेज कर जांच करने के आदेश दिए।इस पर मंगलवार को भिवाड़ी की टीम ने कोटकासिम थाने जाकर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया।
वहीं काफी देर तक बंद कमरे में एसीबी एएसआई से पूछताछ करने में लगी रही। थाने में एसीबी की कार्रवाई से थाने में हड़कंप मच गया। आरोपी रघुवीर मीणा 3 दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर गया था और मंगलवार को ही वापस आकर ड्यूटी ज्वाइन की थी।