बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है। यहां के अबूझमाड़ के दक्षिणी हिस्से में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के बाद लौट रहे जवानों के पिकअप वाहन को सोमवार दोपहर को नक्सलियों ने विस्फाेटक से उड़ा दिया। हमले में चालक समेत 9 जवानों के बलिदान की खबर है। मौके पर सुरक्षाबलों की एक टीम भेजी गई है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने सड़क पर आईईडी लगा रखी थी। पिकअप के ऊपर गुजरते ही तेज धमाका हुआ।
नारायणपुर से लौट रहे थे जवान
हमले में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के 9 जवानों के बलिदान होने की खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि यह वारदात बीजापुर जिले के कुटरू क्षेत्र में हुई है। रविवार को नारायणपुर में हुई मुठभेड़ के बाद जवान वहां से लौट रहे थे।