BIHAR CRIME : सिवान के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के उज्जैना में एक महिला की हत्या कर दी गई. महिला की हत्या का आरोप सास और भसूर पर लगा है. इस घटना के बाद ससुराल वाले हत्या के आरोपी सास और भसुर घर छोड़कर फरार हो गए हैं.
दहेज के लिए किया गया प्रताड़ित
मृतक महिला की पहचान शीतल देवी के रूप में हुई है जो छपरा जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के रूसी गम्हरिया की तारकेश्वर प्रसाद की 27 वर्षीय पुत्री है. उनकी शादी 2019 में हिंदू रीति रिवाज से सिवान जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के उज्जैना गांव निवासी विजय प्रसाद से हुई थी. जिसके बाद से ससुराल में उनको कई बार दहेज और अन्य चीजों के लिए प्रताड़ित किया गया.
छापेमारी शुरू
लकड़ी नबीगंज इंस्पेक्टर कुंदन कुमार पांडेय ने बताया कि एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई है, वही मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.
