BIHAR : गया जंक्शन पर एक युवक को 53 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ ने युवक को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया है। युवक की पहचान सुमित कुमार अग्रवाल के रूप में हुई है। वह झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले का रहने वाला है। सुमित ने पूछताछ में बताया कि वह गया रोहतास और औरंगाबाद में सप्लाई की गई टीएमटी छड़ की राशि वसूलने आया था।
आरपीएफ ने बिहार के गया जंक्शन से रविवार को एक युवक को करीब 53 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ ने इतनी बड़ी रकम के साथ गिरफ्तार युवक को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों के हवाले कर दिया है। आगे इस मामले की जांच अब आयकर विभाग की टीम कर रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि नोटों के बंडल के साथ गिरफ्तार युवक की पहचान 30 वर्षीय सुमित कुमार अग्रवाल के पिता का नाम चित्रगुप्त अग्रवाल है, जो कि महोलिया गांव महोलिया थाना गालूडीह जिला पूर्वी सिंहभूम झारखंड का रहने वाला है।