BIHAR POLITICS : उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को बता दिया है कि उनकी पार्टी अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ेगी. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने यह साफ कर दिया कि वह 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बैनर तले और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी….
पटना : बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने अपने संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने में लग गये हैं. बड़ी पार्टी से लेकर छोटे-छोटे दल तक सभी अपने कार्यकर्ताओं को संगठित करने और चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. ऐसे में एलजेपी रामविलास के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी अपनी पार्टी को चुनावी मोड में लाना शुरू कर दिया है. पिछले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रखर विरोध करनेवाले चिराग पासवान अगला विधानसभा चुनाव के लिए अपना नेतृत्व तय कर लिया है. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को बता दिया है कि उनकी पार्टी अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ेगी. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने यह साफ कर दिया कि वह 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बैनर तले और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी।
कार्यकर्ताओं को दी जाएगी प्राथमिकता
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपनी राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया. एलजेपी (रामविलास) ने यह भी प्रस्ताव पारित किया कि अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का फैसला करते समय प्रतिबद्ध पार्टी कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी. इस मौके पर पार्टी के राज्य संसदीय बोर्ड के प्रमुख हुलास पांडेय भी मौजूद रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि हमें अपने महान नेता दिवंगत रामविलास पासवान जी के अधूरे सपनों को पूरा करना है. हमारा (लोकसभा चुनाव में) स्ट्राइक रेट सौ फीसद है. हमारी पार्टी राजग के बैनर तले और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी. हम सुनिश्चित करेंगे कि गठबंधन को भारी बहुमत मिले.”
एकजुट होकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
इस अवसर पर लोजपा (रामविलास) बिहार इकाई के अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा, “हम अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ेंगे और यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे कि पार्टी उन सभी सीटों पर जीत हासिल करे जो राजग में सीट-बंटवारे की व्यवस्था के तहत हमें आवंटित की जाएंगी.” बैठक में यह संकल्प दोहराया गया कि पार्टी लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा चुनाव में भी अपना स्ट्राइक रेट बरकरार रखेगी. इस मौके पर बैठक में लोकसभा सांसद शांभवी चौधरी, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट, संजय पासवान और राम विनोद पासवान समेत लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कई नेता मौजूद थे।