पिछले दिनों अपने गृहक्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत की थी और विश्वास जताया था कि एक बार फिर जनता उनके पिता को सरकार बनाने का मौका देगी. उसके बाद से ही निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की चर्चाएं तेज हो गई हैं…..
BIHAR : बिहार की राजनीति में हाल के दिनों में यह चर्चा और तेज हो गई है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत भी बिहार की राजनीति में आ सकते हैं. आएंगे तो कब आएंगे या फिर आएंगे तो कब आएंगे. यह चर्चा पिछले दिनों और तेज हो गई, जब निशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत की और अपने पिता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बहुत तारीफ करते हुए जनता से उन्हें वोट देने की अपील की थी. अब इस मुद्दे पर जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार से जी मीडिया संवाददाता शिवम ने खास बातचीत में इस पर अपना रिएक्शन दिया है।
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, बिहार का एक-एक व्यक्ति कहता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वोट करना चाहिए और निशांत कुमार ने भी इस बात को अड्रेस किया है. उनको इस बात की जानकारी है तो उन्होंने इस बात को दोहराया है तो निश्चित रूप से 2025 में नीतीश कुमार बड़ी बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएंगे।
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, राजनीति में तो सबको आना चाहिए पर निशांत कुमार की इच्छा क्या है, वह खुद तय करेंगे लेकिन मेच्योर लोगों को निश्चित रूप से आगे आना चाहिए. श्रवण कुमार ने कहा, जब समय आएगा तो सलाह जरूर देंगे. अब वे हमारी सलाह मानेंगे कि नहीं मानेंगे, वह उन पर निर्भर है।
उन्होंने बताया कि हमलोगों से उनकी बातचीत नहीं होती है पर उनका जो बयान देखा है, वह बहुत अच्छा है. अगर राजनीति में आना चाहें तो हमलोग जरूर उनका स्वागत करेंगे. वे अच्छे सोच वाले युवक हैं. ऐसे लोगों को राजनीति में बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभानी चाहिए. बिहार की जनता भी निशांत कुमार के इस कदम की प्रशंसा करेगी, ऐसा मुझे विश्वास है।