पलामू : डांसर पूजा कुमारी उर्फ सावित्री देवी हत्याकांड का पलामू पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंगलवार को बताया कि नर्तकी हत्याकांड मामले में पूजा के प्रेमी समेत चार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल एक देसी कट्टा व फिरौती के 10 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। बताया कि 22 दिसंबर को पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में हरिहर चौक के पास नर्तकी पूजा कुमारी उर्फ सावित्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूरे मामले में एसआईटी का गठन किया गया था।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के करमा चेराई के रहने वाला पूजा का प्रेमी संदीप कुमार सिंह, बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले मुख्य शूटर पप्पू कुमार शर्मा, छतरपुर के करमा चेराई के रहने वाले रवि विश्वकर्मा, शूटरों से प्रेमी संदीप कुमार सिंह को मुलाकात करवाने वाले शुभम कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। शुभम कुमार सिंह बिहार के औरंगाबाद के बारुण का रहने वाला है। पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि प्रेम प्रसंग में पूजा कुमारी उर्फ सावित्री की हत्या हुई है।
संदीप कुमार सिंह व सावित्री के बीच प्रेम प्रसंग था। प्रेम प्रसंग में ही दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसी विवाद में संदीप कुमार सिंह ने पूजा की हत्या की योजना तैयार की थी।हत्या के लिए शूटरों को 60 हजार रुपये फिरौती की रकम दी गई थी। पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पूजा के प्रेमी व शूटरों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पूजा व संदीप शादीशुदा हैं. संदीप के पारिवारिक संबंध में पूजा बाधक बनने लगी थी। छापेमारी में हुसैनाबाद एसडीपीओ मोहम्मद याकूब, थाना प्रभारी संजय कुमार यादव समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे। पप्पू कुमार शर्मा पर बिहार में विभिन्न अपराध के मामले में 10 एफआईआर दर्ज है।