Potka : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड के कोवाली थाना क्षेत्र के कूटसूरी निजी तालाब से मिट्टी लाकर महूलडीहा में एक गड्ढा को भरने के क्रम में ट्रैक्टर का ट्रॉली शौचालय के दीवार से टकराने एवं उसके पास खड़े शिवराज मंडल के शौचालय के मलवे में दब जाने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चार-पांच दिनों से लगातार मिट्टी लाया जा रहा था. इस बीच महूलडीहा के ग्राम प्रधान विधान मंडल के 8 वर्षीय पुत्र ट्रैक्टर के मिट्टी डालने को लेकर देख रहा था. इस बीच ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी डालने के क्रम में 8 वर्षीय शिवराज मंडल शौचालय के पास खड़ा होकर देख रहा था. इसी क्रम में दीवार ढहने से मालवा बच्चे के ऊपर गिर जाने से बच्चा बुरी तरह से दब गया, जिसके बाद घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भागने में सफल रहा. इधर परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
East Singhbhum : ट्रैक्टर के धक्के से शौचालय का मलवा गिरा, दबकर 8 वर्षीय बच्चे की मौत
Advertisements