गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के दारिसाई गांव के पास मंगलवार को हाइवे किनारे करीब 25 वर्षीय एक अज्ञात युवती संदिग्ध अवस्था में बेहोशी की हालत में मिली. जानकारी के अनुसार कुछ ग्रामीण अहले सुबह हाइवे किनारे टहल रहे थे. इस दौरान देखा कि सड़क किनारे एक युवती अर्धनग्न अवस्था में बेहोश पड़ी हुई है. इससे लोगों के बीच सनसनी फैल गयी.
इसके बाद ग्रामीणों ने गालूडीह पुलिस को सूचना दी. सूचना पर गालूडीह मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस बुलाकर युवती को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में भर्ती कराया गया है. जहां युवती का इलाज चल रहा है. पुलिस युवती की पहचान करने में जुटी हुई है.
Advertisements