Israel Gaza War: गाजा पट्टी से इजराइल पर सैकड़ों रॉकेट दागे जाने के बाद इजराइली सेना ने युद्ध की स्थिति घोषित कर दी है. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इन रॉकेट हमलों के कारण इजरायल में कई जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुईं हैं और उनकी चेतावनी देने वाले सायरन बज रहे हैं. हमास की हथियारबंद विंग ने कहा कि ‘ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड’ शुरू होते ही 5,000 से अधिक रॉकेट दागे गए. इजराइल सेना के एक सैनिक का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया है. इसके बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई करने का ऐलान कर दिया है. इजराइल ने लोगों घरों में रहने और बम शेल्टरों में शरण लेने को कहा है.
फिलिस्तीनी हथियारबंद आतंकी समूह हमास (Hamas) ने शनिवार को गाजा (Gaza) पट्टी से इजराइल (Israel) पर रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी, जिसे उसने इजराइल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कहा है. इसके जवाब में इजराइल ने ‘युद्ध की स्थिति’ घोषित की और इलाके में फिलिस्तीनी ठिकानों पर हमला किया, जबकि फिलिस्तीनियों ने गाजा पट्टी से 5,000 रॉकेट दागे. इसके बाद यरुशलम समेत पूरे इजराइल में हवाई हमले के सायरन बजाए गए. हमास के एक वरिष्ठ सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने ऑपरेशन की शुरुआत की घोषणा की. उन्होंने फिलिस्तीनियों से ‘धरती पर आखिरी कब्जे के खिलाफ’ लड़ने की अपील की. इजराइली सेना ने कहा कि बड़ी संख्या में आतंकवादियों ने इजराइली इलाकों में घुसपैठ की है. इजराइल हमास को आतंकवादी समूह मानता है.
आज सुबह हमास के हमले से पैदा हालात का मूल्यांकन करने के बाद इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि आतंकवादी संगठन हमास ने आज सुबह एक गंभीर गलती की है और इजरायल के खिलाफ युद्ध शुरू कर दिया है. सेना के जवान हर जगह पर दुश्मन से लड़ रहे हैं. मैं इजराइल के सभी नागरिकों से सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील करता हूं. इजराइल इस युद्ध में जीत हासिल करेगा. इससे पहले गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी आतंकवादियों के दक्षिणी इजराइल में अभूतपूर्व घुसपैठ करने के बाद आपातकालीन कर्मचारियों ने तेल अवीव के इलाकों की घेराबंदी कर दी. जिससे इजराइल को पूरे क्षेत्र के निवासियों को घर के अंदर रहने का आदेश देना पड़ा.
आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने आपात बैठक बुलाई. इजराइल ने जंग का सायरन बजा दिया है हमास को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है. इजराइल की सेना ने कहा कि गाजा की तरफ से आतंकियों ने घुसपैठ की है. हम इलाके को लोगों को घरों में रहने की अपील करते हैं. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने ‘युद्ध के लिए तैयारी’ की घोषणा की है. इजरायल ने कहा कि हमास हमारी सीमाओं पर अरबों को हमले में शामिल होने के लिए उकसा रहा है. इजराइल के शहर कुसेइफ में कई रॉकेट हमलों के कारण कम से कम चार लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं. कुसेइफ, दक्षिणी इजराइल का एक शहर है, जो गाजा पट्टी से लगभग 65 किलोमीटर दूर स्थित है.