Lebanon Pager Explosion: लेबनान में हजारों पेजर ब्लास्ट होने से 11 लोग मारे गए. 4000 से ज्यादा जख्मी बताए जा रहे हैं. पेजर हैक हुए. उसमें चिप बम लगाई. या इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने पेजर कंपनियों की सप्लाई चेन को प्रभावित किया. इस पर उठ रहे इन 11 सवालों के जवाब जानिए…
इजरायल और हमास की जंग में बीच में कूदे लेबनान और उसके हिजबुल्लाह लड़ाकों पर मंगलवार को एक नए तरह का हमला हुआ. अचानक लेबनान और सीरिया के कई शहरों में हिजबुल्ला लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हजारों पेजर फट गए. जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 4000 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं.
इस हमले के पीछे इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद का हाथ होने का शक लेबनान को है. हमले के इस नए तरीके को लेकर कई सवाल लोगों के मन में हैं. लोग जानना चाहते हैं कि कैसे संभव हुआ होगा ये. हैकिंग, चिप बम या और कौन सा तरीका है जिसका इस हमले में इस्तेमाल हुआ होगा. हम आपको बताते हैं बड़े 11 सवालों के जवाब।