गुमला : पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पूर्व बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने उग्रवादी संगठन झांगुर गुट के सक्रिय सदस्य, कुख्यात अरविंद उरांव, को एक पिस्टल, एक देसी कट्टा और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने तेदार और देवरागानी क्षेत्र में छापेमारी की। पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक उग्रवादी इलाके में लेवी मांगने और दहशत फैलाने के लिए हथियार के साथ घूम रहा है। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चारों ओर से घेराबंदी की और उग्रवादी को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से हथियार और गोली बरामद हुई।
Advertisements