भिवाड़ी / मुकेश शर्मा : भिवाडी की सेंट्रल मार्केट में दिनांक 26 एवं 27 तारीख की रात्रि को सेंट्रल मार्केट में स्थित मोबाइल की दुकान से हुई मोबाइल चोरी की वारदात का भिवाड़ी पुलिस ने 48 घंटे में ही खुलासा किया है। वारदात को अंजाम देने वाले दो मुल्जीमानो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, साथ ही आरोपियों के कब्जे से 26 नए मोबाइल एवं तीन पुराने मोबाइल तथा 7 इलेक्ट्रिक वायर के बंडल बरामद किए हैं। भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेई के निर्देशानुसार, अतुल साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी एवं मुकेश चौधरी वृत्ताधिकारी वृत्त भिवाड़ी के निकटतम सुपरविजन में एवं हरदयाल सिंह पुलिस थाना भिवाड़ी के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
Advertisements