भिवाडी/ मुकेश शर्मा :- 28.11.2023 को ग्राम गढी बोलनी से ग्राम मतलवास में आई बारात में डीजे पर नाचते समय हुए झगडे के दौरान हुई थी फायरिंग की घटना । मुख्य अभियुक्त यशपाल ने दिल्ली हरियाणा मे सक्रिय काला जठेडी गैंग के शार्प शूटर विक्की उर्फ कारतूस को किया था वारदात में शामिल . पुलिस थाना कोटकासिम के बेहतर प्रयासों के चलते 2500-2500 रुपये के ईनामी बदमाश यशपाल व उसके चचेरे भाई रमन को गिरफ्तार करने में मिली सफलता ।
शार्प शूटर विक्की उर्फ कारतूस व 03 अन्य मुल्जिमान की पूर्व में हो चुकी है गिरफ्तारी ।
Advertisements