Tuberculosis: WHO के अनुसार टीबी की बीमारी से दुनिया की एक चौथाई आबादी ग्रसित है। टीबी का जो सामान्य लक्षण खांसी माना जाता है। लेकिन आजकल बहुत लोगों वह भी नजर नहीं आ रहा, इसका एक कारण यह हो सकता है कि वह बैक्टीरिया एक्टिव ना हो।
लोकतंत्र सवेरा न्यूज़ (HEALTH DESK) । Tuberculosis: बहुत सी गंभीर बीमारियों का इलाज सही समय पर इसलिए नहीं हो पाता, क्योंकि सही समय पर उनके लक्षण ही
सामने नहीं आते। ऐसे में वह बीमारी पकड़ में नहीं आती और कई बार मरीज की स्थिति भी गंभीर हो जाती है। WHO के अनुसार टीबी की बीमारी से दुनिया की एक चौथाई आबादी ग्रसित है। टीबी का जो सामान्य लक्षण खांसी माना जाता है, वह भी आजकल बहुत लोगों में अब नजर नहीं आ रहा, इसका एक कारण यह हो सकता है कि वह बैक्टीरिया एक्टिव ना हो।
Tuberculosis क्या है?
TB (ट्यूबरक्लोसिस), यह बीमारी बैक्टीरिया के संक्रमण से होती है, जिससे फेफड़े प्रभावित होते हैं। टीबी, हड्डी, किडनी और मस्तिष्क तक को संक्रमित करने की क्षमता रखता है। मुख्यतः यह फेफड़ों पर प्रभाव डालता है, लेकिन एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि यदि कोई व्यक्ति TB से संक्रमित है, उसे भी बहुत समय तक इसका प्रमुख लक्षण, खांसी देखने को नहीं मिलता।
Tuberculosis- लक्षण
TB का सबसे पहले दिखने वाला लक्षण लंबी समय तक होने वाली खांसी है। यदि किसी व्यक्ति की खाँसी दो हफ्ते से अधिक समय के बाद भी ठीक नहीं हो रही है, या उसके खांसी से खून आ रहा हो, अथवा मरीज का वजन कम होना, सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, ठंड लगना, पसीने आना, आदि टीबी के महत्वपूर्ण लक्षण है।
Tuberculosis- हर साल लाखों लोगों की जान जाती
प्रत्येक साल लगभग लाखों लोगों की जान टीबी की वजह से जाती है। इस बीमारी का लक्षण पता करना और सही समय पर इसका इलाज होना मरीज के लिए बहुत जरूरी है। अन्यथा यह मरीज के लिए प्राण घातक भी हो सकता है।
यदि आप इन परिस्थितियों से गुजरे हैं तो आपको TB की जांच करवानी चाहिए
- – यदि आपका अंग प्रत्यारोपण हुआ है।
- – यदि आपकी रोग प्रतिरोधी क्षमता मजबूत नहीं है।
- – यदि आप किसी TB मरीज के सीधे संपर्क में आए हो।
- – यदि आपको किडनी से संबंधित कोई बीमारी है।
- – यदि आप मधुमेह के मरीज है।