चतरा : गिद्धौर थाना क्षेत्र के सलिमपुर मोड़ के समीप दर्दनाक सड़क हादसा अज्ञात कोल वाहन ने बाईक चालक को चपेट में लिया। दुर्घटना में बाईक सवार दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई । सदर थाना क्षेत्र के असढीया रवि कुमार व उपेंद्र कुमार बभने गांव के रहे वाले थे ।
मौके से मृतकों के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की गिद्धौर थाना पुलिस। सूचना पाकर मृतक के परिजनों ने पहुंचे गिद्धौर थाना जहां शव की पहचान होने के बाद गिद्धौर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया जो की शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा गया वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल नाम एक का रवि भारती 28वर्ष है वर्ष दूसरा का उपेंद्र भारती 27 वर्ष है.
Advertisements