चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नामोपाड़ा निवासी वृद्धा मरीज संगिता बेरा को संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने वॉकर देकर सहयोग किया है. ज्ञात हो कि संगिता बेरा बिमार होने के कारण चलने फिरने में असमर्थ थी. परिजनों ने इसकी जानकारी संघ के कार्यकर्ता को देकर सहयोग करने की मांग की. सूचना पाकर डॉ संजय गिरी ने उक्त वृद्धा मरीज को वॉकर उपलब्ध कराया. वॉकर पाकर वृद्धा की चेहरे पर खुशी झलक रही थी. मौके पर डॉ गिरी ने कहा कि उनका प्रयास है कि वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा उपलब्ध कराना उनका उद्देश्य है. मौके पर चंदन महतो, तरूण बेरा, चन्द्र मोहन मांडी, भृती सुंदर महतो, पुर्णेन्दु महतो, आलोक बेरा, जगदीश बेरा, रामू बेरा समेत अन्य उपस्थित थे।
Advertisements