NEW DELHI : शहरी घरों में आजकल एसी का इस्तेमाल होना सामान्य बात है. अब गर्मी का मौसम आ गया है और आपने भी बहुत लंबे समय तक बंद रखने के बाद अपने एयर कंडीशनर (एसी) को चालू करने की तैयारी कर ली होगी.लेकिन आपको बता दें कि AC के साथ हुई एक चूक जानलेवा हो सकती है. दिल्ली में हाल ही में एसी में विस्फोट होने से एक शख्स की मौत हो गई है. ऐसे में इस बात की चिंता बढ़ गई है कि AC का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए.
दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में एक एसी रिपेयर की दुकान में ये घटना हुई है. इस बात पर गौर करना जरूरी है कि किन गलतियों के कारण एसी में आग लग जाती है. आइये जानते हैं कि एयर कंडीशनर को यूज करने में बातों का ध्यान रखना चाहिए. महीनों बाद एसी चालू करने से पहले कौन सा एहतियात बरतना चाहिए.
दिल्ली में AC ब्लास्ट का मामला…
दिल्ली के कृष्णा नगर में एक एसी रिपेयर शॉप में एक चौंकाने वाला एसी विस्फोट हुआ, जिसके कारण मोहन लाल नाम के एक शख्स की मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना हुई है, इससे पहले भी गर्मियों के दौरान एसी विस्फोट की घटनाएं हो चुकी हैं, इसलिए उनके कारणों और उनसे बचने के उपायों के बारे में जानना जरूरी है.
AC में ब्लास्ट क्यों होता है ?
1. कम्प्रेशर के ओवरहीट होने से
किसी भी एसी (स्प्लिट या विंडो) में उसका कंप्रेसर ही उसका दिल होता है. ऐसे में रखरखाव की कमी के कारण यह ज्यादा गरम हो सकता है और इसमें विस्फोट होने की संभावना हो सकती है.
2. शॉर्ट सर्किट
वायरिंग में खराबी के कारण भी विस्फोट हो सकता है. अपने एसी का उपयोग करने से पहले, हमेशा इसको चेक कर लें.
3. हाई वोल्टेज या पावर कम ज्यादा होने से
वोल्टेज में स्पाइक्स है तो इससे एसी के अंदर के कंपोनेंट प्रभावित होंगे. अचानक ज्यादा वोल्टेज आने के कारण भी ऐसा हो सकता है. इसलिए हमेशा वोल्टेज स्टेबलाइजर का उपयोग करें.
4. कंप्रेशर में गैस लीकेज होना
अगर रेफ्रिजरेंट गैस लीक होकर जमा हो जाती है, तो यह आग पकड़ सकती है और विस्फोट का कारण बन सकती है. एसी का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा किसी पेशेवर से गैस के स्तर की जांच करवाएं.
5. एयर फिल्टर में जाम लगना
धूल जमने से कंप्रेसर पर दबाव पड़ता है. इसलिए रेगुलर AC सर्विसिंग से इस समस्या से बचा जा सकता है और आपकी यूनिट आराम से चलती रहती है.
कैसे बचें ?
- – महीनों बाद एसी चालू करने से पहले उसकी सर्विसिंग कराना न भूलें.
- – कंप्रेशर गर्म हो तो तुरंत चेक कराएं.
- – गैस लीक का ध्यान रखें
- – वोल्टेज स्टेबलाइजर का इस्तेमाल जरूर करें.