NEW DELHI : बॉडी बिल्डर और यूट्यूब स्टार जो लिंडनर का 30 साल की उम्र में निधन हो गया। जो लिंडनर जर्मन के बॉडी बिल्डर की मौत की वजह दिमाग की नस के फटने को बतायी जा रही है। जर्मन बॉडीबिल्डर ने यूट्टयूब पर बहुत नाम कमाया। सोशल मीडिया के जरिये लिंडनर के दोस्तों को उनके मौत की दुखद खबर के बारे में जानकारी मिली। उनके मौत की खबर सुनते ही उनके फैंस गमगीन हो गए। जो ने यूट्यूब पर अपनी बॉडीबिल्डिंग डेली रूटीन और अपने जुनून से मुताल्लिक की वीडियो शेयर की हैं।
वह कुछ वक्त के लिए थाईलैंड में रहे और वहां रहते हुए उन्होंने ऐसा कंटेट तैयार किया, जिससे उन्हें मकबूलियत मिली. जो की प्रेमिका निचा, एक साथी बॉडीबिल्डर, नियमित रूप से उसके इंस्टाग्राम फ़ीड पर दिखाई देती थीं। बता दें कि जो लिंडनर ने अभिनेत्री रश्मिका मंधाना की फिल्म Pogaru में भी काम किया था। लिंडनर की प्रेमिका ने बताया कि उसकी एन्यूरिज्म नाम की बीमारी से उसका निधन हो गया, मैं उसके साथ कमरे में थी।
उसने मेरे गले में वो हार पहनाया जो उसने मेरे लिए बनाया था। फिर हम बस गले लगकर लेटे हुए थे. वो शाम में जिम में नोएल से मिलने जाने के समय का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि एन्यूरिज्म एक खतरनाक बीमारी होती है जिसे हिन्दी में धमनी विस्फार या धमनीस्फीति भी कहते हैं. यह बीमारी आमतौर पर मस्तिष्क, पैर और पेट में होती है. भारत में इस बीमारी के बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी है जिस वजह से हर साल हजारों लोग इस बीमारी के शिकार होते हैं।