पूर्व गृह मंत्री के साथ मारपीट किए जाने से यह सवाल उठना वाजिब है कि राज्य में कानून का राज है या गुंडों का?
महाराष्ट्र : पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर नागपुर के कटोल में हमला हुआ है। उन्हें कटोल के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 18 नवंबर की शाम को एनसीपी (शरद पवार) गुट के नेता अनिल देशमुख पर हुए हमले में वे बुरी तरह से जख्मी हुए। उनके सिर पर चोट लगी।
नागपुर के कटोल में उनकी कार पर पथराव किया गया, जिसमें उनके सिर पर चोटें आई हैं। अनिल को कटोल के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है और फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है। महाराष्ट्र के इस चुनावी माहौल में इस घटना को लेकर विपक्षी दल के नेताओं ने सरकार को जमकर घेरा है।
अनिल देशमुख की कार पर पथराव
गौरतलब है कि अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख कटोल विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी (शरद पवार) गुट की सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। अनिल वहां अपने बेटे के लिए चुनाव प्रचार करने गए थे। उन पर यह हमला तब हुआ, जब वे कटोल विधानसभा क्षेत्र के नरखेड में चुनावी सभा के समापन के बाद तीन-खेड़ा बिष्णूर मार्ग से शहर की ओर आ रहे थे।
खबरों के अनुसार, इस बीच रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया। पत्थर उनकी कार की विंडशील्ड पर आकर गिरा और सामने का कांच टूट गया। एक दूसरा पत्थर गाड़ी के पिछले शीशे पर आकर लगा, जिससे वो चकनाचूर हो गया।
पुलिस ने कहा, किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर घूम रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि उनके माथे से खून बह रहा है और उनकी गाड़ी के शीशे टूटकर बिखरे हुए हैं। अब इस पर नागपुर पुलिस की ओर से बयान आया है। नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि यह घटना 18 जनवरी की रात 8 बजे की है। जलालखेड़ा रोड पर बेलाफाटा के पास अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव हुआ। हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है। मामले की जांच चल रही है। फिलहाल किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।
विपक्षियों का सरकार पर हमला
कार पर पथराव करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अनिल देशमुख के समर्थकों सहित महाविकास अघाड़ी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पुलिस स्टेशन के बाहर एकत्रित हो गए। दूसरी ओर, विपक्षी महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। शिवसेना (यूबीटी) के नेता और वर्ली से विधायक आदित्य ठाकरे ने हमले पर विरोध जताते हुए अपने एक्स पर पोस्ट करके लिखा है कि महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन होना तय है, जिसको लेकर बौखलाए महाराष्ट्र विरोधी लोगों ने ऐसे कायरतापूर्ण हमले शुरू कर दिए हैं।
उधर, कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने भी देशमुख पर हुए हमले की निंदा की और अपने एक्स हैंडल से पोस्ट कर लिखा कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के जिले नागपुर में एक पूर्व गृह मंत्री के साथ मारपीट किए जाने से यह सवाल उठना वाजिब है कि राज्य में कानून का राज है या गुंडों का?