खैरथल- तिजारा / मुकेश कुमार शर्मा : जिले के किशनगढ़ बास कस्बे में मेघावी विद्यार्थियों के प्रोत्साहन एवं सहायता उन्नयन 2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 607 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर धनंजय अग्रवाल कुलपति राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविद्यालय जयपुर रहे। डॉक्टर राकेश जैन अतिरिक्त प्रिंसिपल सीनियर प्रोफेसर एवं विभाग अध्यक्ष प्लास्टिक सर्जरी विभाग सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर रहे। रजनीश गुप्ता सीनियर इंजीनियर, सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश चंद यादव, बैंक मैनेजर जय सिंह , सामाजिक कार्यकर्ता अमर सिंह, दिनेश , राजेश यादव, माखनलाल यादव, एस एस यादव, घासीराम यादव, प्रधानाचार्य सुभाष सिंह नरूका, रोहिताश खैरिया ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुरू किया गया। इसके बाद परीक्षा का आयोजन कर आठवीं, नवमी एवं दसवीं कक्षा के टॉप 10 विद्यार्थियों का चयन किया गया। परीक्षा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक गान, नाटक एवं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। लिखित परीक्षा व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान करने वालों को साइकिल, द्वितीय स्थान वालों को इंडक्शन कुकटॉप एवं अन्य सभी विद्यार्थियों को एक एक टी-शर्ट व एक गीता पुस्तक प्रदान की गई।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.