दुमका : प्रेम प्रसंग में असफल युवक अपनी शादी के बाद भी युवती को शादी करने के लिए धमकाया और इनकार करने पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। गंभीर हालत में युवती का दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।इधर मामले को लेकर गोड्डा के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाया है।
दुमका में पेट्रोल से एक युवती को जलाकर मारने के मामले की आग अभी बुझी नहीं कि जरमुंडी थाने के भालकी गाँव में किसी राजेश राउत नाम के युवक ने उन्नीस वर्षीया युवती को पेट्रोल डाल जला कर मारने का प्रयास किया है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 7, 2022
झारखंड में क़ानून व्यवस्था की इससे बदतर स्थिति और क्या हो सकती है? pic.twitter.com/ysOEmY9Te7
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा, ‘दुमका में पेट्रोल से एक युवती को जलाकर मारने के मामले की आग अभी बुझी नहीं कि जरमुंडी थाने के भालकी गांव में किसी राजेश राउत नाम के युवक ने उन्नीस वर्षीया युवती को पेट्रोल डाल जला कर मारने का प्रयास किया है। झारखंड में क़ानून व्यवस्था की इससे बदतर स्थिति और क्या हो सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जामा की भैरवपुर की 19 वर्षीय मारुति कुमारी नामक युवती का हंसडीहा थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के राजेश रावत से प्रेम संबंध चल रहा था लेकिन बाद में किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हो गई। इसी बीच युवती अपने नाना किशन रावत के घर भालकी गांव के भरतपुर टोला में आई थी। इसी दौरान गुरुवार देर रात मारुति के नाना के घर मे ही पेट्रोल डाल कर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया। गंभीर रूप से घायल मारुति कुमारी को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह है झारखंड के मुख्यमंत्री के परिवार का ज़िला,पेट्रोल से जलाने की यह दूसरी घटना है,Grooming gang की बढ़ती ताक़त से यह समाज में फैल रहे वहशीपन की निशानी है,लड़की के बेहतर इलाज के लिए परिजनों को तत्काल 2 लाख रुपये @BJP4Jharkhand ने देने का फ़ैसला किया है https://t.co/44XUAuYc76
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) October 7, 2022
दूसरी ओर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने मारुति कुमारी के बेहतर इलाज के लिए भाजपा की ओर से दो लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। पीड़िता और एसडीपीओ दोनों ने अपने बयान में बताया कि राजेश राउत ने दो दिन पहले मारुति को धमकी दी थी कि अगर मुझसे शादी नहीं करोगी तो वही हाल करेंगे जो दुमका की लड़की के साथ हुआ था। गौरतलब हो कि इसके पूर्व अंकिता नामक नाबालिक को भी शाहरुख और उसके सहयोगियों ने जिंदा जला दिया था। यह मामला पूरे देश भर में सुर्खियों में रहा है। उसके बाद फिर से इस तरह के कांड दहशत का माहौल है।