सरायकेला : फर्जी स्वास्थ्यकर्मी रवींद्र कुमार घोषाल जिले के चांडिल का निवासी है, जो सरायकेला-खरसावां स्वास्थ्य विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। वह सरायकेला के अलावा चाईबासा समेत अन्य तीन जिलों के साथ पिरामल फाउंडेशन में भी कार्यरत है। पाकुड़ स्वास्थ्य विभाग में फर्जी स्थानांतरण पत्र व धोखाधड़ी कर अमड़ापाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में योगदान करने के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। ऐसे में यह जांच का विषय है कि आखिर एक आदमी एक साथ 5 जिलों में कैसे कार्य कर रहा है।
देखे वीडियो
क्या है पाकुड़ का मामला…..
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड की रुचाप पंचायत का रवींद्र कुमार घोषाल कुछ माह पूर्व डायरेक्टर इन चीफ के हस्ताक्षर युक्त फर्जी स्थानांतरण पत्र दिखा पाकुड़ में योगदान के लिए पहुंचा। स्थानांतरण पत्र में रवींद्र को लातेहार अस्पताल से स्थानांतरित बताया गया था। डीआईसी का पत्र देख पाकुड़ स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने पत्र के आधार पर उसका योगदान अमड़ापाड़ा प्रखंड के फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कल्याण पदाधिकारी के पद पर करा दिया गया।
इसके बाद रवींद्र लगातार ड्यूटी भी कर रहा था। मामले का खुलासा तब हुआ जब संपुष्टि के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभाग व लातेहार को पत्र भेजा गया। हर जगह से एक ही बात निकल कर सामने आयी कि रवींद्र नाम के किसी भी कर्मी का स्थानांतरण नहीं किया गया है और न ही इस नाम का कोई कर्मी यहां कार्यरत था। इसके बाद सिविल सर्जन डॉ. मंद टेकरीवाल के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय जांच में भी उक्त मामले को पूरी तरह से फर्जी पाया गया। जिसके बाद सीएस के निर्देश पर अमड़ापाड़ा एमओआईसी के आवेदन पर रवींद्र घोषाल के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।
सरायकेला में सितंबर तक का मानदेय भुगतान अब बात यह है जब रवींद्र कुमार घोषाल फर्जी रूप से अमड़ापाड़ा प्रखंड के फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कल्याण पदाधिकारी के पद पर कार्य करते हुए सरायकेला में भी कैसे कार्य किया। जिले में रवींद्र को सिंतबर तक का मानदेय मिला है। हर साल सरकार के खजाने से 5 जगह से लाखो रुपये का पेमेंट ले रहा है।
भुगतान हुआ है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले की जांच करने की बात कह रहा है।
खुलासा
रवींद्र कुमार घोषाल लेप्रोसी विभाग में आउटसोर्सिंग में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्यरत है। उसके द्वारा कई जगहों पर काम करने की सूचना पर अक्तूबर माह के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।