सहारनपुर : यूपी के सहारनपुर जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देती एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो युवक एक बाइक पर सवार नजर आ रहे हैं. बाइक के पीछे बैठा युवक हवा में तमंचा लहराते हुए फायरिंग कर रहा है. यह वीडियो सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित रामनगर इलाके का बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया. पुलिस युवकों की पहचान करने में जुट गई है, साथ ही उस बाइक की भी छानबीन की जा रही है, जिस पर युवक सवार थे. एसपी सिटी व्योम बिंदल ने इस मामले में कहा कि यह घटना बेहद गंभीर है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच की जा रही है.
#सहारनपुर: थाना सदर बाजार क्षेत्र के रामनगर इलाके से एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दो युवक बाइक पर सवार होकर खुलेआम अवैध हथियार लहराते हुए फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों युवक स्टंट भी करते दिख रहे हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया… pic.twitter.com/WlM24DC9Jt
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 5, 2025
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि घटना की सही जानकारी मिल सके और आरोपियों की पहचान हो सके. पुलिस की टीमें सक्रिय रूप से बाइक और युवकों को ट्रेस करने का प्रयास कर रही हैं. यदि वीडियो की पुष्टि होती है तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
➡️ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दो मोटरसाइकिल सवार युवको में से एक युवक द्वारा हवा में तमंचा लहराकर फायरिंग करने की सूचना पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध में #SP_CITY_SRR की बाईट।@Uppolice @News18UP @aajtak pic.twitter.com/Z05s0Ya3lt
— Saharanpur Police (@saharanpurpol) April 5, 2025
पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि अगर किसी के पास इस घटना से जुड़ी कोई जानकारी है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. सोशल मीडिया पर इस तरह की घटनाओं का वायरल होना समाज में दहशत फैलाने जैसा है और ऐसे मामलों को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है, जिसमें दो युवक बाइक पर हैं. उनमें एक युवक हवा में तमंचा लहरा रहा है और फायर भी कर रहा है. कुछ लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि यह वीडियो थाना सदर बाजार क्षेत्र का है, इसकी तस्दीक की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. बाइक को भी ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है, तस्दीक होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.