लखनऊ: लखनऊ में एक ऐसा मामला आया है जिसमें एक महिला ने आईएएस की पत्नी बताकर किटी पार्टी का ग्रुप बनाया और फिर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी कर ली. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब 24 मार्च को ठगी करने वाली महिला रश्मि ने खुद पुलिस चौकी में चार महिलाओं के खिलाफ शिकायत दी. उसने कहा कि नेहा गाडरू, अनामिका, प्रिया, हरप्रीत ने उसके घर से ब्लैंक चेक चोरी कर ली है और इसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. जब पुलिस ने इन महिलाओं को बुलाया गया तब कहानी उल्टी निकली और ठग रश्मि इस बात को साबित नहीं कर पाई कि घर से चेक चोरी हुआ है.
पीड़ित महिलाओं ने डीसीपी से मिलकर रश्मि सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें बताया कि उनकी ठग रश्मि की मुलाकात 13 साल पहले एक दोस्त के जरिए पार्टी में हुई थी. इसके बाद पैसों का लेनदेन शुरू हुआ. इस बहाने उसने 18 लाख रुपये लिए, जब उस पर दबाव बनाया गया तो पांच लाख रुपये वापस किए और 13 लाख रुपये जब उससे मांगे गए तो उसने उल्टा ही इन महिलाओं को फंसाने की धमकी दी. लखनऊ की रहने वाली रश्मि सिंह की इंदिरा नगर के बाल विहार कॉलोनी में आलीशान कोठी है, जिसमें चारों तरफ से सीसीटीवी लगे हैं. चार-पांच लग्जरी कारें हैं. सोशल मीडिया पर रश्मि काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी लाइफस्टाइल से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाती है और टारगेट कर बिजनेसमैन की पत्नियों को अपने चंगुल में फंसाती है. धीरे-धीरे महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें अपने घर पर पार्टी देती है. चाय पर बुलाती है साथ ही साथ ऑक्शन पर छोटे-मोटे गिफ्ट भी देती रहती है.
महिला ठग ने सभी महिलाओं को लालच दिया और किटी पार्टी के जरिए सबसे पैसा लगवाया. इसके साथ-साथ म्युचुअल फंड में पैसा लगाने को अच्छा प्रॉफिट का लालच देती थी. सभी 10 महिलाएं किटी पार्टी में मिली थी जिसमें एक दूसरे को ठगे जाने की बात सामने आई कि वो करीब 10 लोगों से डेढ़ करोड रुपये ऐंठ चुकी है. इनमें से एक पीड़ित महिला हरजीत कौर ने बताया कि रश्मि ने म्यूचुअल फंड और प्रॉपर्टी के पेपर लिए थे. लाखों रुपये ले लिए और दूसरों को बीमारी का बहाना बनाकर ठग रही है. सभी से कैश लेती है किसी से भी ऑनलाइन नहीं लेती है. वहीं दूसरी पीड़ित अनामिका ने बताया कि उन्हें म्युचुअल फंड में और प्रॉफिट देने का झांसा दिया. जब उन्होंने पैसा वापस लौटाने की बात कही तो उसने कहा कि आत्महत्या करके सबको फंसा दूंगी और उनके पास काफी सबूत हैं. वो महिलाओं से अलग-अलग ग्रुप बनाकर पैसा मांगती थी और उसके एवज में ब्लैंक चेक और घर के रजिस्ट्री के पेपर रख देती थी. डीसीपी नॉर्थ जोन आरएन सिंह के मुताबिक, महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिनके खिलाफ बीएनएस धारा 406, 420, 506, 504 में एफआईआर दर्ज की गई है।