यूपी। हापुड़ जिले में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-9) पर चलती मर्सिडीज कार में अचानक आग लग गई. यह हादसा हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र में सबली कट के पास हुआ, जहां से एक मर्सिडीज कार दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही थी. कार में अचानक धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में कार धू-धू कर जलने लगी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी भीषण थी कि हाईवे पर धुएं का घना गुबार छा गया और लपटें कई फीट ऊंचाई तक उठती नजर आईं. घटना के दौरान हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और वाहनों की आवाजाही रुक गई. कार में मौजूद तीन से चार लोग समय रहते कार से कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई. घटना की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी.
हादसे के चलते हाईवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में आने के बाद धीरे-धीरे खुलवाया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और ट्रैफिक को सामान्य कराया. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग लगने की असली वजह क्या थी, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि किसी तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के चलते कार में आग लगी हो सकती है. पुलिस और दमकल विभाग इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.