यूपी। एक अज्ञात की मिस कॉल से बात इतनी आगे बढ़ जाएगी, सामान्य तौर पर ये सोच पाना भी मुश्किल है। लेकिन आगरा के एक हलवाई और प्रयागराज की एक शादीशुदा महिला के बीच ऐसा ही कुछ हुआ है। दोनों की लव स्टोरी की काफी चर्चा है। शादीशुदा महिला अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर मिस्ड कॉल वाले प्रेमी के घर जा पहुंची तो सब लोग हैरान रह गए। वे दोनों को लेकर थाने पहुंचे। इसके बाद समझाने-बुझाने का दौर शुरू हुआ। हलवाई भी शादीशुदा है। लिहाजा इस लव स्टोरी में दो परिवार दांव पर लगे हुए हैं।
हलवाई की उम्र 30 साल है। वह आगरा के पिनाहट क्षेत्र के विप्रावली गांव का रहने वाला है। वह शादीशुदा है। इसलिए जब वह अचानक एक शादीशुदा महिला के साथ घरवालोंं के सामने आकर खड़ा हो गया तो सब हैरान रह गए। दोनों के बीच चल रहे अफेयर का एहसास हलवाई के परिवारवालों को हुआ तो पहले तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ लेकिन जब सारी बातें सामने आ गईं तो वे महिला और युवक को लेकर थाने पहुंच गए। थाने में समझा-बुझाकर मामले का हल निकालने की कोशिश शुरू हुई।
मिली जानकारी के अनुसार आगरा के पिनाहट के गांव विप्रावली निवासी 30 वर्षीय युवक दिल्ली में हलवाई का काम करता था। तभी एक महिला की मिसकॉल उसके फोन पर आई। वह प्रयागराज की महिला से संपर्क में आ गया। दोनों के बीच करीब सात महीने तक फोन पर बातें हुईं। इसके बाद दो बच्चों की मां एक अप्रैल को प्रयागराज से अपने प्रेमी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंच गई। युवक महिला को लेकर अपने गांव पिनाहट आ गया। घर पर महिला को देखकर उसके परिजनों के होश उड़ गए। परिजन युवक और महिला को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी महिला को समझाया!