मुरादाबाद: साइबर ठगी के मामले नहीं रहे हैं। ऐसा ही मामला मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र में सामने आया है। ठगों ने वीडियो कॉल के जरिए महिला की अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद महिला के व्हाट्सएप पर वीडियो भेज दिया। वीडियो के जरिए महिला को ब्लैकमेल करने का भी प्रयास किया गया। उससे मोटी रकम की भी मांग की गई। इंकार करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई। परेशान महिला की शिकायत पर गलशहीद थाने में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साइबर सेल मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला गलशहीद इलाके की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया कि उसके पास एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई। उसने फोन उठाया तो सामने वाले ने बात करते समय उसकी अश्लील वीडियो बना ली। कुछ देर बाद कॉल करने वाले ने महिला के व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो को सेंड कर दिया। खुद की अश्लील वीडियो देखकर महिला के होश उड़ गए। इसी बीच फिर से उसी अज्ञात नंबर से इंटरनेट कॉल आनी शुरू हो गई। कॉल रिसीव की तो महिला के साथ ब्लैकमेलिंग की कोशिश की गई। महिला को कॉल करने वाले ने धमकी दी कि यदि पैसे नहीं दिए तो अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सेंड कर दिया जाएगा। इससे महिला की मानसिक स्थित भी खराब हो गई।
महिला ने डरकर परिवार वालों और करीबियों से भी इस बारे में बातचीत की। सभी की सलाह पर महिला ने गलशहीद थाना प्रभारी से शिकायत की। इसके बाद गलशहीद थाने में केस दर्ज कराया गया। एसओ गलशहीद ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही मोबाइल नंबर के जरिए साइबर ठगों तक पुलिस पहुंच जाएगी। पुलिस का कहना है कि ठगों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।