रामपुर: यूपी के रामपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रामपुर में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। लेकिन युवती के घरवालों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। मामला कोतवाली पहुंचा तब प्रेमी-प्रेमिका का निकाह करा दिया गया है। ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी युवक का चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से फोन पर हुई बातचीत के बाद प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। दोनों ने एक साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं। जिसके चलते प्रेमी मौका मिलने पर प्रेमिका से मिलने गांव आता रहता था। शनिवार को देर रात भी प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आ गया। आहट होने पर युवती के परिजन जाग गए और उन्होंने प्रेमी युवक को दबोच लिया। बताते हैं कि प्रेमी की परिजनों ने पिटाई कर दी। बाद में युवक को कोतवाली ले जाया गया। जहां दोनों पक्षों में बातचीत का दौर शुरू हो गया। पंचायत के जरिए रविवार को आपसी सहमति से दोनों का निकाह करा दिया गया है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मुरादाबाद में हिन्दू युवती से निकाह कर रहे आफताब नाम के युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी आफताब बिहार निवासी युवती को यहां लाकर उससे निकाह कर रहा था। पुलिस ने युवती को फिलहाल वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। एसएचओ मूंढापांडे आरपी शर्मा ने बताया कि निवासी अफताब बेंगुलरु में सैलून पर काम करता है। करीब छह माह पहले रेलवे स्टेशन पर उसकी मुलाकात बिहार के भोजपुर जिले की रहने वाली एक हिंदू युवती से हुई थी। युवती के साथ उसकी तीन साल की बेटी थी।
युवती ने बताया था कि पांच साल पहले उसकी शादी बिहार में ही रोहतास जिले के रहने वाले रमेश पासवान से हुई थी। उसका पति दिल्ली में एक कंपनी में काम करता है। युवती अपने पति से मिलने आई थी लेकिन पति का मोबाइल नंबर बंद होने के कारण वह घर लौट रही थी, तभी रेलवे स्टेशन पर उसे अफताब मिल गया। दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया और फोन पर बातचीत के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। बीते 9-10 सितंबर को युवती को आफताब ने मुरादाबाद बुला लिया। वह बैंगलुरु में सैलून का काम करता है।
रविवार की रात दोनों के निकाह की तैयारी चल रही थी। तभी इसकी भनक हिंदू संगठनों को लग गई। जिसके बाद आरएसएस और हिंदू संगठन से जुड़े अंकुर, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के ब्लाक अध्यक्ष राजीव चौहान, डॉ केपी सिंह, अंकित चौहान, विपिन कठेरिया आदि रात 11 बजे मूंढापांडे थाने पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले ली और युवती को भी साथ में थाने पर ले आई। इस संबंध मे एसएचओ आरपी शर्मा ने बताया कि जब तक परिजन नहीं आते हैं तब तक के लिए युवती को वन स्टाप सेंटर में भेज दिया है।