उत्तर प्रदेश : अलीगढ़ के सिविल लाइंस इलाके में जामिया उर्दू रोड पर एक सनसनीखेज घटना घटी। स्कूटी सवार बिल्डर जुल्फिकार उर्फ लाडले खां (48) पर बुलट सवार दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। लाडले को चार गोलियां लगीं, जिनमें दो पेट-सीने, एक कनपटी और एक बाजू में लगी। गंभीर हालत में उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
क्या थी घटना : पुलिस के अनुसार लाडले नमाज पढ़कर अपनी बेटी को कोचिंग सेंटर लेने जा रहे थे। एडीएम कंपाउंड के पास बुलट सवार दो हमलावरों ने उनकी स्कूटी में टक्कर मारकर रोका और गोलीबारी शुरू कर दी। कुल छह राउंड फायर हुए, जिसमें दो हवाई फायर थे। हमले के बाद लाडले लहूलुहान होकर गिर पड़े। उन्हें ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया गया।
रंजिश का मामला : मिली जानकारी के अनुसार हमले के पीछे पुरानी रंजिश सामने आ रही है। लाडले के भाई शहजी ने जोहराबाग के आदम और नगला पटवारी के वसीम के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में आदम ने खुलासा किया कि उसने अपनी प्रेमिका से लाडले की दोस्ती के शक में यह हमला किया। हैरानी की बात यह है कि करीब 15 साल पहले भी आदम ने लाडले पर एसपी सिटी आवास के सामने हमला किया था।
CCTV कैमरे बंद, उठे सवाल : घटना के समय एडीएम कंपाउंड की ओर लगे एएमयू के CCTV कैमरे बंद थे। यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने मीडिया को बताया कि सुबह ट्रांसफॉर्मर खराब होने से बिजली गुल थी, जिसके कारण कैमरे काम नहीं कर रहे थे। इस लापरवाही पर यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि बैटरी बैकअप की व्यवस्था की जाएगी।
पुलिस की कार्रवाई : एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने मीडिया को बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के आधार पर हमले के कारणों की जांच की जा रही है। इलाके में पुलिस तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है।
कौन हैं लाडले खां : लाडले खां मूल रूप से छर्रा कोठी मोहल्ले के रहने वाले हैं और सिविल लाइंस के मेडिकल रोड पर रिफा पैलेस में रहते हैं। वह पेशे से बिल्डर हैं और जकरिया मार्केट में उनकी दवा की दुकान भी है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।
