मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार को सदर बाजार थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है.य हां एक मकान का अगला हिस्सा भरभरा कर गिर गया. ये घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जो कि वायरल हो रहा है. वीडियो भयानक है. इसमें पहले दिखता है कि गली से एक स्कूटी सवार गुजरता है. इसके बाद दूसरी ओर से साइकिल पर एक बच्चा और फिर एक महिला वहां से गुजरते. इसके बाद लगाभग 9-10 साल के दो लड़के वहां से निकलते दिखते हैं।
बच्चे जैसे ही एक मकान के बगल से क्रॉस करते हैं, वैसी ही वह मकान ढहकर सड़क पर गिर जाता है. बच्चे सेकंडभर के अंतराल से बाल- बाल बचते हैं. दरअसल, मामला मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र के ढोलकी मोहल्ले का है जहां पर बताया जा रहा है कि एक लगभग 100 से 150 साल पुराने मकान का बाहरी हिस्सा भर भरा कर गिर गया. यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो वायरल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मकान का हिस्सा गिरने से पहले दो बच्चे भी वहां सड़क से जा रहे थे , जैसे ही मकान गिरने की आहट हुई तो दोनों बच्चे भाग गए और बाल बाल बच गए।
https://x.com/Mukeshk92294988/status/1844893732442694096?s=19
बताया जा रहा है कि मकान काफी जर्जर हालत में था हालांकि अभी यह नहीं पता चल सका है कि यह बच्चे कौन थे और कहां जा रहे थे. बताया जा रहा है कि मकान एक जैन समाज के ट्रस्ट का था. यह भी बताया जा रहा है कि कई बार कैंटोनमेंट बोर्ड की ओर से भी मकान को गिराने का नोटिस भी भेजा गया था और शुक्रवार दोपहर के समय मकान अपने आप ही भरभरा कर गिर गया।