यूपी। बाराबंकी में एक युवती सगाई की रस्म पूरी हो चुकी थी। 21 अप्रैल को शादी थी। दोनों घरों में शादी की तैयारियां चल रही थी। इसी दौरान होने वाले दूल्हे की फोटो दूसरी युवती के साथ इंस्टाग्राम पर देख कर दुल्हन चौंक पड़ी। उसने युवक से बात की तो उसने समझाया कि किसी ने मजाक किया है। छानबीन के दौरान युवती ने इंस्टाग्राम वाली युवती से बात की तो पता चला कि होने वाला दूल्हा पहले से शादीशुदा है। इस धोखाधड़ी की जानकारी पर युवती ने शादी से इनकार कर दिया। उसने विवाह के लिए दिये गए रुपये वापस मांगे तो युवक ने टालमटोल शुरू कर दी। इस पर पीड़िता ने फतेहपुर थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
फतेहपुर थाना क्षेत्र की युवती के पिता राजकुमार व मां की मौत हो चुकी है। वह अपनी दादी के साथ रहती है। वर्तमान में होमगार्ड डिपार्टमेंट में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत है। उसकी शादी सीतापुर के थाना महमूदाबाद के ग्राम जयरामपुर निवासी ललित कुमार वर्मा पुत्र वीरेंद्र कुमार वर्मा से तय है। 21 अप्रैल को शादी होनी थी। इससे पूर्व रिंग सेरेमनी व गोदभराई की रस्म पूरी हो चुकी है। उपहार का सामान खरीदने के लिए उसने बैंक से लोन कराया था। जिसे तीन किस्तों में उसने ललित को उसके खाते में पांच लाख 35 हजार रुपये दे चुकी है। यह धनराशि ललित व उसके पिता ने मांगी थी।