उत्तराखंड। उत्तर काशी में टनल हादसे में 41 जिंदगियों को बचाने के लिए गुरुवार को रेस्क्यू ऑपरेशन का 12वां दिन है. बचाव अभियान अंतिम फेज में पहुंच गया है. अंदर फंसे मजदूरों को कुछ ही देर बाद निकाला जा सकता है. एम्बुलेंस सुरंग के बाहर इंतजार कर रही हैं.
जोजिला टनल के परियोजना प्रमुख और बचाव दल के सदस्यों में से एक हरपाल सिंह ने बताया कि बचाव अभियान गुरुवार सुबह 8 बजे तक खत्म हो सकता है. पाइप 44 मीटर तक कवर हो चुका है. अभी भी 12 मीटर और जाना बाकी है. उन्होंने आगे कहा, अभी एकमात्र बाधा यह है कि मलबे में स्टील के कुछ टुकड़े आ गए हैं, इसलिए अभी स्टील पाइप काटे जा रहे हैं. उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि स्टील के टुकड़े एक घंटे के भीतर काटे जा सकते हैं. अगले 5 घंटे में दो पाइप डाले जा सकते हैं. बचाव अभियान सुबह 8 बजे तक खत्म हो सकता है.