नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में अग्निवीरों की भर्ती के लिए बड़ा कदम उठाया है। इस संबंध में सीआईएसएफ ने सभी तैयारियां कर ली हैं। सीआईएसएफ की डीजी नीना सिंह ने बताया है कि अब कांस्टेबल भर्ती में 10 फीसदी पद पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित रहेंगे। साथ ही उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा और आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
वहीं इस मुद्दे पर बीएसएफ डीजी का भी बयान आया है। बीएसएफ डीजी नितिन अग्रवाल ने कहा है कि हम सैनिक तैयार कर रहे हैं। इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है। इसका लाभ सभी बलों को मिलेगा। पूर्व अग्निवीरों को भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा।
Advertisements