BIHAR : शराब तस्करी को रोकने के लिए पुलिस हर समय तत्पर रहती है। इसी क्रम में शराब तस्कर को दबोचने के लिए पुलिस उन्हें खदेड़ रही थी। भागने के क्रम में तस्कर बाइक सहित नहर में कूद पड़े। फिर पुलिस भी स्कॉर्पियो सहित नहर में कूद पड़ी।
औरंगाबाद के आबकारी महकमे की पुलिस ने बॉलीवुड स्टाइल का एक्शन दिखाया है। यह एक्शन एक्साइज पुलिस ने बुधवार को तब दिखाया जब वह छापेमारी करने औरंगाबाद के देव थाना क्षेत्र के गुजराया गांव के पास पहुंची। वहां एक्साइज डिपार्टमेंट के शराब विरोधी दस्ता को देखते ही शराब लेकर जा रहे बाइक सवार तस्कर भागने लगे। इस दौरान तस्कर की बाइक अनियंत्रित होकर बीच नहर में जा गिरी। इस बीच तस्करों का पीछा करने के दौरान उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियो भी नहर में जा गिरी। पुलिस ने बाइक से एक बैग में रखी शराब की खेप बरामद कर ली। साथ ही दो शराब तस्करों को भी धर दबोचा।
पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि उत्पाद विभाग की टीम देव मोड़ के पास केताकी नहर के रास्ते शराब की बड़ी खेप लाए जाने की सूचना पर नहर रोड पर ही वाहनों की सघन तलाशी शुरू कर दी। इसी बीच केताकी की ओर से आ रही एक अपाची बाइक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही बाइक चालक बाइक मुड़ाकर तेजी से भागने लगा। बाइक को भागते देख पुलिस भी उसे खदेड़ने लगी। इस दौरान देव मोड़ से गजराया गांव तक करीब 5 किमी. दूर तक पुलिस ने शराब तस्करों का पीछा किया। पीछा करने के दौरान शराब तस्करों की बाईक के साथ ही एक्साइज पुलिस की टीम की स्कॉर्पियो भी नहर के बीच जा गिरी। इसके बावजूद पुलिस ने दो शराब तस्करों को पकड़ने के साथ ही शराब की खेप बरामद कर ली।
ग्रामीणों की जुटी भीड़
घटना के बाद आबकारी पुलिस की नहर में गिरी गाड़ी को देखने के लिए आसपास के लोग जमा हो गये। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि आबकारी विभाग की पुलिस एक बाइक को पकड़ने के लिए तेजी से पीछा कर रही थी। वही भागने के दौरान शराब तस्कर बाइक के साथ ही आबकारी विभाग की स्कॉर्पियो भी बीच नहर में जा गिरी। इस दौरान ऐसा लगा कि तेजी से भाग रहे तस्करों एवं आबकारी विभाग की गाड़ी कितने लोगों को रौंद देगी। हादसे के बाद दोनों वाहनों को क्रेन से नहर से बाहर निकाला गया।