New Delhi : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर दिये गये बयान पर संसद के अंदर और बाहर विपक्ष का हंगामा जारी है. आज गुरुवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद परिसर में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद आमने-सामने हो गये. बात इतनी बढ़ गयी कि सांसदों के बीच धक्क मुक्की हो गयी. जिसमें सत्तापक्ष के सांसद प्रताप सांरगी घायल हो गये. आंख में चोट लगने प्रताप सारंगी को अस्पताल ले जाया गया है।
सारंगी का आरोप-राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का मारा, जो मेरे ऊपर गिर गये..
इस संबंध में भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा कि मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था. तभी राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया. वह मेरे ऊपर गिर गया और मैं जमीन पर नीचे गिर गया. जिससे मैं चोटिल हो गया।
राहुल ने कहा- मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे भाजपा सासंद
इन आरोपों पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो भाजपा सासंद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे. मुझे धमका रहे थे, तो यह हुआ है. उन्होंने कहा कि यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है.. मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं।