नई दिल्ली : दिल्ली डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) सुखविंदर सिंह का मंगलवार को अचानक तबादला कर दिया गया. यह फैसला नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के कुछ हफ्तों बाद आया है, जिसमें 18 यात्रियों की मौत हो गई थी. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सुखविंदर सिंह को जुलाई 2023 में दिल्ली डिवीजन का DRM नियुक्त किया गया था और उनका कार्यकाल 2025 तक था, लेकिन अब उन्हें समय से पहले हटा दिया गया है. रेल मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी पुष्पेश आर त्रिपाठी को Also Read – Karnataka: मुथालिक ने शिवमोग्गा में प्रवेश प्रतिबंध रोका दिल्ली डिवीजन का नया DRM नियुक्त किया गया है. हालांकि, सुखविंदर सिंह की नई पोस्टिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. रेलवे अधिकारियों ने इस तबादले को 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से जोड़ने से इनकार किया है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, इस घटना की वजह से सिंह को समय से पहले हटा दिया गया है. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे. रेल मंत्रालय की ओर से इस बदलाव की आधिकारिक वजह नहीं बताई गई है. Also Read – विधान सभा सत्र : पांच विधेयक पेश किए गए लेकिन घटना के बाद यह फैसला लिया जाना कई सवाल खड़े कर रहा है. मृतकों में बिहार, दिल्ली और हरियाणा के लोग शामिल थे. प्रशासन द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, मृतक को की पहचान आहा देवी (79 वर्ष) पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सर, पूनम देवी (40 वर्ष) पत्नी मेघनाथ निवासी सारण, ललिता देवी (35 वर्ष) पत्नी संतोष निवासी परना, सुरुचि पुत्री (11 वर्ष) मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुर, कृष्णा देवी (40 वर्ष) पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर, विजय साह (15 वर्ष) पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर, नीरज (12 वर्ष) पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली, शांति देवी (40 वर्ष) पत्नी राज कुमार मांझी निवासी नवादा, पूजा कुमार (8 वर्ष) पुत्री राज कुमार मांझी निवासी नवादा. ये सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं. इसके अलावा पिंकी देवी (41 वर्ष) पत्नी उपेन्द्र शर्मा Also Read – भ्रष्टाचार जांच मामला : सरकार आखिर काम कैसे कर सकती निवासी संगम विहार, शीला देवी (50 वर्ष) पत्नी उमेश गिरी निवासी सरिता विहार, व्योम (25 वर्ष) पुत्र धर्मवीर निवासी बवाना, पूनम (34 वर्ष) पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी महावीर एन्क्लेव, ममता झा (40 वर्ष) पत्नी विपिन झा निवासी नांगलोई, रिया सिंह (7 वर्ष) पुत्री ओपिल सिंह निवासी सागरपुर, बेबी कुमारी (24 वर्ष) पुत्री प्रभु साह निवासी बिजवासन, मनोज (47 वर्ष) पुत्र पंचदेव कुशवाह निवासी नांगलोई. ये सभी लोग दिल्ली के रहने वाले साथ हैं. जबकि एक अन्य की पहचान संगीता मलिक (34 वर्ष) पत्नी मोहित मलिक निवासी भिवानी, हरियाणा के रूप में हुई है.
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.