- एम्पायरियल गोल्ड व्हिस्की 1305 लीटर एवं 50 हजार लीटर स्प्रिट जप्त
जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे करीब आ रहा है। वैसे ही उत्पाद विभाग की लगातार छापामारी अभियान जारी है। इस अभियान से उत्पाद विभाग को सफलता भी मिल रही है।
इसी क्रम में उत्पाद विभाग के सरायकेला खरसावां अधीक्षक उत्पाद सौरभ तिवारी के नेतृत्व चांडिल के पुडीसीली गांव के में हातानुमा एक कमरे से छापामारी कर एम्पायरियल गोल्ड व्हिस्की 1305 लीटर अवैध विदेशी शराब एवं 50 हजार लीटर स्प्रिट जप्त किया।
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला उपायुक्त के निर्देश पर सरायकेला खरसावां अधीक्षक उत्पाद सौरभ तिवारी, कपाली (ओपी०) थाना प्रभारी, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के उत्पाद पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त पुलिस बल के सहयोग से प्राप्त आसूचना पर चांडिल के ग्राम पुडीसीली मे देर रात्रि उत्पाद छापामारी की गई। जिसमें पुड़ीसीली में हातानुमा एक कमरे से अवैध विदेशी शराब एम्पायरियल गोल्ड व्हिस्की 1305 लीटर एवं 50 हजार लीटर स्प्रिट बरामद किया गया। संलिप्त अवैध शराब करोबारियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध अग्रतर उत्पाद वाद की कार्रवाई की जा रही हैं। इस छापामारी दल में सरायकेला खरसावां अधीक्षक उत्पाद सौरभ तिवारी, कपाली ओपी प्रभारी सोनु कुमार, पूर्वी सिंहभूम अवर निरीक्षक उत्पाद ओम प्रकाश, चांडिल अवर निरीक्षक उत्पाद अखिलेश कुमार, आदित्यपुर अवर निरीक्षक उत्पाद निरज कुमार, प्रतिनियुक्त, स० अवर निरीक्षक सौदागर पंडित एवं शम्भु सिंह सहित प्रतिनियुक्त गृह रक्षा वाहिनी शामिल थे।